- Advertisement -

 यूपी/ अयोध्या-बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल, समय से नहीं मिलते हैं चिकित्सक,फार्मासिस्ट के स्थान पर वार्ड बॉय से करवाया जाता है इलाज

0 430

 यूपी/ अयोध्या-बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल समय से नहीं मिलते हैं चिकित्सक फार्मासिस्ट के स्थान पर वार्ड बॉय से करवाया जाता है दवा का इलाज 

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी  

- Advertisement -

आज मंगलवार को डीएमके समाधान दिवस में आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने सीएससी  बीकापुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत  सीएमओ को सब कुछ होके मिला किंतु आज ही समाधान दिवस में अजय तिवारी ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर सीएचसी बीकापुर के बदहाली के बारे में विस्तार से बताया सीएचसी बीकापुर की हालात यह है कि किसी अधिकारी का यह दौरा ना हो तो मरीज दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं कभी-कभी तो ऐसा होता है कि मरीज बैठे रहते हैं डॉक्टर की कुर्सियां खाली रहती हैं दवा वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट होने के बावजूद भी वार्ड बॉय के द्वारा दवा वितरण करवाया जाता है जिस बावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या घनश्याम सिंह ने बताया कि वार्ड बॉय को फार्मासिस्ट के सहयोग के लिए भेज दिया जाता है जबकि वार्ड बॉय डॉक्टरों की लिखी दवाई को ही नहीं पढ़ पाते हैं इसके अलावा अधिकारियों का दौरा ना हो तो संभवत एक-दो डॉक्टर मिल जाएं सारा कार्य इमरजेंसी का फार्मासिस्ट के द्वारा देखा जाता है कुछ चिकित्सक अपनी मनमर्जी  से जब इच्छा होती है हॉस्पिटल में रहते हैं नहीं तो होटलों या अपने कमरे पर पहुंच जाते हैं जिससे जनता को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद सीएससी अधीक्षक बीकापुर राम मणि शुक्ला तथा सीएमओ बीकापुर बंद कमरे में जलपान कर रहे थे बदहाल स्थिति होने के बावजूद भी सीएमओ ने बताया कि यहां की स्थिति सब ओके है ऐसे में मरीज कैसे ओके होंगे यह सोचने का विषय है कब सुधरेगी सीएसपी बीकापुर जनता को इसका इंतजार है समाजसेवी अजय कुमार सचिंद्र नाथ त्रिपाठी आदि लोगों ने बताया कि अधीक्षक तथा सीएमओ साथ में बैठकर जलपान करते हैं और व्यवस्था के बारे में ठीक कराने की स्थिति राम भरोसे छोड़ देते हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.