- Advertisement -

*यूपी/सुलतानपुर-खनन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग में 7 ट्रकों की की गई चालान में थाने से चार ट्रक हुई गायब?*

0 84


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-खनन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग में 7 ट्रकों की की गई चालान में थाने से चार ट्रक हुई गायब?*

ANCHOR-सुल्तानपुर पुलिस का बड़ा कारनामा उजागर हुआ है। खनन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग में सीज की गई 7 ट्रकों में से 4 ट्रकें लापता हो गई हैं। वहीं थाने में महज तीन ट्रकें ही खड़ी हैं। जबकि खनन विभाग की माने तो महज तीन ट्रकों की रिलीजिंग के लिये आवेदन किया गया है। खनन विभाग और पुलिस के बीच खुले इस मामले के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।

- Advertisement -

- Advertisement -

वीओ- दरअसल ये मामला है हलियापुर थाने का। जहां बीती एक फरवरी को चेकिंग के दौरान खनन विभाग के ओवरलोडिंग के चलते 7 ट्रकों को सीज किया था। लेकिन जानकारी मिली कि उन्ही 7 सीज ट्रकों में से 4 ट्रकें गायब हो गई हैं। इस समय थाने में महज 3 ट्रकें ही खड़ी है जबकि 4 ट्रकों का कोई पता नही है। थानाध्यक्ष की माने तो इस समय तीन ट्रकें ही थाने पर मौजूद है जबकि बाकी ट्रकों को खनन विभाग द्वारा रिलीज करने के आदेश के बाद रिलीज कर दिया गया जबकि खनन विभाग की माने तो अभी तक केवल ट्रकों की रिलीजिंग के लिए आवेदन हुआ है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल की थाने से ही ट्रकें कैसे गायब हो गई। जिससे जाहिर होता है कि बड़ा गोलमाल है ।

बाइट-प्रशांत यादव-खनन इंस्पेक्टर सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.