- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने उद्घाटन कर किया शुभारम्भ।

0 131

*जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने उद्घाटन कर किया शुभारम्भ।*

सुलतानपुर 05 फरवरी/ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन स्थानीय पंत स्पोट्र्स स्टेडियम प्रांगण में आज से किया गया, जिसका उद्घाटन/शुभारम्भ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाने के पश्चात आयोजित 800 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बालिक एवं बालकों को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया।

- Advertisement -

जिलाधिकारी/मुख्य अतिथि के इस कार्यक्रम में पहंुचने पर खिलाड़ियों को बड़ा उत्साहवर्धन हुआ। मुख्य अतिथि की स्वागत में कमला विद्या मन्दिर करौंदिया के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्या व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा ने किया।

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लड़कियों/लड़कों को खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा में भी लड़कियों को आगे आना होगा, तभी वह जागरूक होकर अपने कर्तव्यों को भलीभांति निभा सकेंगी।

यूपी/सुलतानपुर-शासन के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं में लायी जाये प्रगति- जिलाधिकारी

जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि यह प्रतियोगिता 05 व 06 फरवरी को जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता स्थानीय पंत स्पोट्र्स स्टेडियम में चलेगी। उन्होंने बताया कि निरन्तर कबड्डी, एथेलिटिक्स, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, बालक एवं बालिकाओं की चलती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व डी0ओ0 पी0आर0डी0, आर0वी0 पाण्डेय, बी0ओ0 पी0आर0डी0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, पूर्व बी0ओ0 पी0आर0डी0 सीमा तिवारी, युवा कल्याण सूरज सिंह सहित युवा कल्याण विभाग के स्टाफ तथा समाज सेवी सत्यनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।


*KDNEWS यूपी-नये तेवर व नये कलेवर में जल्द आने वाला है ,सुलतानपुर/अमेठी/अयोध्या समेत जनपदों की ख़बरों के लिए देखते रहिये के.डी न्यूज़*

——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.