- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-दो अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार,3 मोटर साइकिल बरामद

0 278

प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 10/02/2020 थाना कादीपुर सुलतानपुर
थाना कादीपुर सुलतानपुर द्वारा 02 अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार 03 मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस उ0नि0 मय कर्मचारीगण के संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त/ वारंटी व सुरागरसी पतारसी हेतु थाना क्षेत्र में थे कि जरिये मुखवीर सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से सूरापुर तरफ आ रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0दयाशंकर मिश्रा व उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद मय कर्मचारीगण द्वारा सघन चेकिंग लगाकर सुरापुर बार्डर पर चेकिंग की जा रहा थी कि तभी एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिये रुकने का इशारा करने पर पुलिस बल को देखकर गाड़ी मोडकर भागने लगे तो पुलिस बल द्वारा एक-बारगी घेरकर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछने व पर बताया कि 1.सुशील कुमार सिंह उर्फ शिवम सिंह S/O कृष्ण प्रताप सिंह निवासी बगौझर थाना महराजगंज जिला जौनपुर 2. प्रमोद कुमार S/O विनोद कुमार निवासी फिरिहिरी थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर बताया । कडाई से पूछताछ कर वाहन के दस्तावेज दिखाने व भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब चोरी की मोटर साइकिल है बेचने जा रहे थे तो आप लोगो द्वारा पकड लिया गया तथा मोटर साइकिल के बारे पूछने पर बताया कि यह मोटर साइकिल हम लोगो ने सुलतानपुर शहर से चोरी किये थे । अभियुक्तो की निशानदेही पर दो अन्य मोटर साइकिल बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में पूर्व में मु0अ0सं0 34/20 धारा 379 तथा मु0अ0सं0 35/20 धारा 379 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर सुलतानपुर सम्बंधित मोटर साइकिलो को बरामद किया गया । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण–
1. सुशील कुमार सिंह उर्फ शिवम सिंह S/O कृष्ण प्रताप सिंह निवासी बगौझर थाना महराजगंज जिला जौनपुर
2. प्रमोद कुमार S/O विनोद कुमार निवासी फिरिहिरी थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर

अभियुक्तगणो का अपराधिका इतिहास
1- मु0अ0सं0- 0034/20 धारा 379 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर
2- मु0अ0सं0- 35/20 धारा 379 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0-1162/19 धारा 379 भादवि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
4- मु0अ0सं0 38/20 धारा 379/411/413/414/420 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर

- Advertisement -

बरामदगी–3 अदद मोटरसाइकिल
1. हीरो होण्डा HF DELUX सं0 UP 62 AZ 6785 (इन्जन नं0 HA 11EG4F16557 चेचिस नं0 MBLHA11ATG4F16808)

- Advertisement -

2. पैशन प्रो ( चेचिस नं0 MBLHA10EWBGL72921 व इन्जन नं0 HA10EDBGL65242 )

3. सुपर स्प्लेण्डर सं0 UP 44 AR 2015 (इन्जन नं0 JA06EHJ9B13165 चेचिस नं0 MBL JAR163J9B09058 ) अंकित है ।

पुलिस टीम–
1.उप निरीक्षक श्री दयाशंकर मिश्रा चौकी प्रभारी सूरापुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
2.उप निरीक्षक श्री सैफुल्लाह अहमद थाना कादीपुर सुलतानपुर
3.का0 का0 अजय कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर
4.का0 अखिलेश यादव थाना कादीपुर सुलतानपुर
5.का0 अखिलेश यादव थाना कादीपुर सुलतानपुर
6.का0 राजबहादुर पटेल थाना कादीपुर सुलतानपुर
7. का0 दिनेश कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.