- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-बुधवार से बीती रात तक पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,देखे पूरी रिपोर्ट

0 250

 

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर दिनांक- 12.02.2020

- Advertisement -

स्वाट टीम व थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा ग्राम सरैया भरथीपुर में हुई हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में अपराधो के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार दिनांक-06.02.2020 को ग्राम सरैया भरथीपुर में 52 वर्षीय रामकृपाल मौर्या पुत्र राम अभिलाख का शव घर मे मिला था जिस सम्बंध में थाना कूरेभार में मु0अ0सं0-61/20 धारा 302/452 भा0द0वि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना कूरेभार पुलिस व स्वाट/संर्विलांस टीम को लगाया गया था । विवेचना के दौरान सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम व थाना कूरेभार पुलिस थाना क्षेत्र में थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सरैया भरथीपुर में हुई हत्या की घटना से सम्बंधित अभियुक्त सरैया भरथी पुर की तरफ से हरौरा की तरफ से कही भागने की फिराक मे जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम हरौरा नहर पटरी होते हुए सरैया भरथीपुर की तरफ आ रहे थे कि हरौरा पुल से कुछ दूर पहले जीप की रोशनी में आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा अभियुक्तो पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर बताया । अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमारे चाचा रामकृपाल मौर्या गांव में रहकर खेती बाडी करते थे जिनकी कोई संतान नही थी .। मेरे एक और चाचा रामपाल मौर्या थे जिनकी कोई सन्तान नही थी जिनकी मृत्यु होगयी थी । चाची की देखभाल मेरे चाचा रामकृपाल करते थे । पिछली 20 मई को मेरी बहन की शादी में मेरे चाचा ने पैसे खर्च किया थे । पैसे को लेनदेन को लेकर मेंरे चाचा दबाव बना रहे थे एवं कह रहे थे कि तुम लोगो ने पैसा नही दिया तो अपना खेत व मकान जिसको चाहूगा उसको दे दूंगा साहब इस कारण से हम लोग काफी परेशान थे बहन की शादी होने के बाद हमने अपने जीजा दिनेश मौर्या निवासी ग्राम चौकीदार का पुरवा थाना बल्दीराय सुलतानपुर के साथ मिलाकर अपने चाचा की हत्या के सम्बंध में बातचीत की हम दोनो लोग दिनांक.02.02.2020 को धनपतगंज बाजार में अधेरे का इन्तजार करने लगे जब अधेरा हो गया तब हम लोगो अपने चाचा के यहां गये, चाचा ने खाना बनाया सब मिलकर खाना खाये और मेंरे चाचा खाना खा कर सो गये । तब रात में मेंरे जीजा ने मेंरे चाचा को धबोच लिया व मैने कटर से चाचा का गला रेत परन्तु कटर टूट गया फिर मेंरे जीजा ने वही रखा गडासा उठाया, तब मैने गडासे से चाचा की हत्या कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज जा रहा है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-रिश्ते को तार तार करती यह घटना,उलझी मर्डर मिस्ट्री का एसओ कूरेभार ने किया खुलासा*

 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी सरैया भरथीपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

मु0अ0सं0-61/20 धारा 302/452 भा0द0वि0

- Advertisement -

बरामदगी- 1- गडासा 2- चाकू 3- कटर के टुकडे 4- खून से सने हुए कपडे चप्पल 5- 01 अदद ग्लास

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुकला थाना कूरेभार सुलतानपुर
2- उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
3- उ0नि0 कृष्ण प्रकाश वर्मा थाना कूरेभार सुलतानपर
4- उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
5. का0 पवनेश यादव सर्विलास टीम जनपद सुल्तानपु
6. का0 विकाश सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
7. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
8. का0 अनुराग सिंह सर्विलास टीम जनपद सुल्तानपुर
9- का0 आसम अली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
10- का0जसबीर सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

 

*थाना-कोतवालीनगर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवालीनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-144/20 धारा-41/411/413भा0द0वि0 में प्रकाश में अभियुक्त राम केवल पुत्र रामचरन निवासी-लोहरामऊ,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल के गिरफ्तार किया गया ।

*गुण्डाई करने वालो के विरुद्ध थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*
दिनांक 12.02.2020 समय रात्रि करीब 12 बजे थाना क्षेत्र कोतवाली जयसिंहपुर के ग्राम बरदहिया चौराहा पर स्थित बाबा का ढाबा पर आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षो के मध्य मारपीट,तोड़फोड़ आगजनी, उक्त प्रकरण में दोनो पक्षो के मध्य तहरीर सूचना पर SHO जयसिंहपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो पक्षो से घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया। मु0 अ0 सं0-36/20 धारा-307/323/504/506/427भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.अफसर पुत्र पीर मोहम्मद निवासी-देवपारा,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 02.नवनीत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-देवली जैतूपुर,थाना-भीटी,जनपद-सुलतानपुर व मु0अ0सं0-37/20 धारा-147/148/149/307/325/323/427/435भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.राम सिरोमणि पुत्र स्व0सत्यनरायण निवासी-चांदपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 02.सन्तोष उर्फ कल्लू पुत्र सोहनलाल निवासी-आंगनाकोल,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 03.लवकुश पुत्र सूर्यनरायण निवासी-बिजुरी,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 04.सोहनलाल पुत्र स्व0पियारे निवासी-अंगनाकोल,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कादीपुर से 02, थाना-बल्दीराय से 05, कुल 07 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-16फरवरी को स्कूल वाहनों की फिटनेस के लिए क्यों लग रहा है कैम्प,ARTO माला बाजपेयी क्यों हुई है शक्त, देखे पूरी रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.