- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर- (मूंज क्राफ्ट) के सामानों तथा कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तनों को प्रभारी मंत्री ने देखा,दैनिक उपयोगी सामानों में बढ़ावा का है उद्देश्य

0 167

*एक जनपद एक उत्पाद (मूंज क्राफ्ट) के सामानों तथा कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तनों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 12 फरवरी/  मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में मिशन विकल्प एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी मूंज क्राफ्ट) के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के अन्तर्गत मूंज उत्पाद से बने सामानों तथा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग के द्वारा निः शुल्क टूल्स किट्स वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल्हड़ उत्पाद प्रदर्शन का निरीक्षण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-मुडिला डीह बाजार में मंगलवार की शाम को नाई की दुकान पर बैठे युवक को बाइक सवार सशस्त्र बदमाश ने मारी गोली*

- Advertisement -

जनपद प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि जनपद को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु प्लास्टिक को पूर्णरूप से प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से विकल्प के रूप में मूंज क्राफ्ट से बने दैनिक उपयोगी सामानों तथा कुम्हारी कलां को बढ़ावा के उद्देश्य से मिट्टी के बर्तन कुल्हड़ आदि बनाये जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में मिशन विकल्प प्रारम्भ किया गया है, इसके उत्पाद को अन्य जनपदों के बाजारों में भी भेजे जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इसका प्रचार-प्रसार भी जनपद में व्यापक रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक सदर सीताराम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा जन सामान्य उपस्थित रहे।


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-रिश्ते को तार तार करती यह घटना,उलझी मर्डर मिस्ट्री का एसओ कूरेभार ने किया खुलासा*

————————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-खनन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग में 7 ट्रकों की की गई चालान में थाने से चार ट्रक हुई गायब?*

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.