- Advertisement -
यूपी/सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी के प्रयास से धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना संबंधित में मिली स्वीकृति
सुलतानपुर।सुलतानपुर जनपद अंतर्गत धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना का पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का प्रयास जल्द ही साकार रूप लेगा।उत्तर प्रदेश शासन के सचिव भगवान स्वरूप ने 31 जनवरी 2020 को पुलिस महानिदेशक, उo प्रo एवं अपर पुलिस महानिदेशक , उo प्रo पुलिस मुख्यालय को जारी पत्र में बताया है कि सुलतानपुर जनपद अंतर्गत धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना संबंधित क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने व महिलाओं व जनसामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से राज्यपाल महोदय ने सहर्ष स्वीकृत प्रदान कर दी है।
- Advertisement -
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के सचिव भगवान स्वरूप ने पुलिस महानिदेशक, उo प्रo एवं अपर पुलिस महानिदेशक , उo प्रo पुलिस मुख्यालय को भेजे पत्र में सुलतानपुर जनपद अंतर्गत धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा है। संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार ने ग्रह पुलिस अनुभाग – 7 को इस आशय से प्रतिलिपि प्रेषित की है कि उक्त निर्देशों से अवगत होते हुए अपने अनुभाग से निर्माण/ बजट व्यवस्था आदि समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करे।
- Advertisement -
मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय लोकभवन पर 24 दिसम्बर 2019 को मुलाकात कर जिले के धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना के लिए अनुरोध किया था। धनपतगंज एवं बंधुआकला चौकी को उच्चीकृत कर नवीन माडर्न पुलिस थाना की स्थापना के लिए शासन स्तर पर स्वीकृति मिल जाने पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, डॉ के सी त्रिपाठी, प्रवीण अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, शशीकांत पांडे , संतोष दूबे, मोहित सिंह, विनोद सिंह आदि ने मेनका संजय गांधी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।
Greetings! Very useful par‘nesis within this article! It’s the scarcely changes which liking obtain the largest changes. Thanks a lot in the direction of sharing!
cheap amoxil sale – amoxil over the counter amoxicillin price
order amoxil pill – amoxicillin for sale online amoxicillin usa
More posts like this would make the blogosphere more useful.