- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी ने दिया अर्थदण्ड।

0 384

*स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी ने दिया अर्थदण्ड।*

- Advertisement -

*जनपद में किसी ऐसे (खुले) स्थान पर पेशाब/शौंच करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 01 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती थाना समाधान दिवस पर थाना गोसाईगंज का निरीक्षण तथा जन सुनवाई के पश्चात कलेक्ट्रेट पहंुचते ही उनके प्रकाश में आया कि प्रशान्त सिंह सहायक प्रबन्धक समाज कल्याण श्रावस्ती द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट के पास पेशाब कर रहे थे, जो स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर अपने कक्ष में बुलाकर डीएम ने कड़ी भटकार लगायी और कलेक्ट्रेट नाजिर को निर्देशित किया कि 500/- रूपये अर्थदण्ड तत्काल वसूल कर जमा कराया।
जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी श्रावस्ती को पत्र भेजे कि प्रशान्त सिंह सहायक प्रबन्धक समाज कल्याण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उल्लंघन करते हुए जनपद के किसी ऐसे (खुले) स्थान पर पेशाब/शौंच करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सम्बन्धित द्वारा सुनिश्चित की जाये और अर्थदण्ड भी सम्बन्धित से वसूला जाये।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.