- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-SC/ST एक्ट व पाक्सो एक्ट के अभियुक्त को जहां मोतिगरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार तो वही कूरेभार पुलिस ने अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को भेजा न्यायालय

0 442

पुलिस प्रेस नोट*थाना- मोतिगरपुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-30/20 धारा- 354क भा0द0वि0 3(1)(w)(2) एससी/एसटी एक्ट व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त लवकेश सिंह पुत्र बब्बू सिंह नि0- उघडपुर(सहिनवा) थाना दोस्तपुर जनपद-सुलतानपुर को थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा, का0 अजीत कुमार, का0 शुभम सिंह, को0 दयानंद यादव द्वारा ढेमा बाजार से गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1. मु0अ0सं0- 31/15 धारा- 394/411 भा0द0वि0 थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0- 367/16 धारा- 410/411/419/420 भा0द0वि0 व 60 आब0अधि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0- 199/17 धारा- 2/3(1) गैंगे0अदि थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0- 96/19 धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0- 36/19 धारा- 41/411 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
6. मु0अ0सं0- 38/19 धारा- 394/402 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
7. मु0अ0सं0- 29/19 धारा- 307/34 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

 

*प्रेस नोट*

- Advertisement -

*थाना- कूरेभार*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-38/20 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित से अभियुक्त गिरिजेश कुमार अग्रहरी पुत्र जमुना प्रसाद अग्रहरी निवासी- कस्बा कूरेभार थाना कूरेभार जनपद-सुलतानपुर को उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय, का0 संजय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चांदा से 05, थाना को0देहात से 01, थाना करौदीकला से 03, थाना को0नगर से 05, थाना गोसाईगंज से 04, थाना बल्दीराय से 04, थाना हलियापुर से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 02, कुल 27 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.