- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-गोमती मित्रो का अनोखा वैवाहिक कार्ड ,बना चर्चा का विषय

0 622

*गोमती मित्र का अनोखा काम, वैवाहिक कार्ड से दिया प्रकृति संरक्षण का पैगाम*

- Advertisement -

- Advertisement -

गोमती मित्र मंडल अपने गठन के समय से ही स्वच्छता,नदी संरक्षण,पौधारोपण,पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा है,, यह सब चीजें गोमती मित्रों में जुनून की हद तक विकसित हो चुकी हैं,,जिसका ताजा उदाहरण गोमती मित्र मंडल युवा के सदस्य सौरभ गुप्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर “”निर्मल गोमती-अविरल गोमती”, “”विवाह पूर्व हो यह भी संस्कार–पौधारोपण करे परिवार””, “”आरती बहाना है,मां तक बुलाना है”” जैसे स्लोगन लिखकर जनमानस को न केवल जागृत किया है बल्कि प्रेरणा प्रदान करने का काम किया है, गोमती मित्र मंडल परिवार एवं नगरवासी उनकी इस पहल पर न केवल बधाई प्रेषित कर रहे हैं बल्कि यह कामना भी कर रहे हैं की उनके अंदर यह भावना सपरिवार हमेशा बनी रहे।।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.