- Advertisement -

सुलतानपुर-कलस्टर सुविधा इकाई से कृषकों की आय होगी दोगुनी- मुख्य विकास अधिकारी

0 126

*कलस्टर सुविधा इकाई से कृषकों की आय होगी दोगुनी- मुख्य विकास अधिकारी*

- Advertisement -

सुलतानपुर 20 फरवरी/ उ0प्र0 सरकार द्वारा उ0प्र0 कूृषि निर्यात नीति 2019 कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग के माध्यम से जनपद सुलतानपुर के कृषकों को लाभान्वित तथा जनपद में कृषि निर्यात को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए कृषकों की आय दोगुना करने के लिये कलस्टर सुविधा इकाई- सुलतानपुर की प्रथम बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में कलस्टर सुविधा इकाई सुलतानपुर के सदस्य सचिव मा0 राहुल शुक्ला (ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सुलतानपुर कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग) द्वारा कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रत्येक सम्बन्धित विभाग द्वारा के अन्तर्गत कृषकों के उत्पादक समूह की सहायता में न्यूनतम 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल के कृषि जोत तैयार करवाना होगा तथा इस समिति द्वारा अनुदान सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र द्वारा कृषि, उद्यान, मत्स्य व पशुपालन व चीनी मिल/जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से कम से कम एक कलस्टर कराये जाने की अपेक्षा की गयी तथा निर्यात योग्य गुणवत्ता प्रधान उत्पादन करवाने पर बल दिया गया। साथ ही जैविक/आरगेन्कि फर्मींग पर भी जोर दिया गया।
उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही द्वारा कृषि के क्षेत्र में कलस्टर बनाये जाने के लिये कृषकों केा समझाकर एक आम सहमति बनाते हुए कृषकों को एफ0पी0ओ0/समिति के माध्यम से लाभ पहंुचाने की बात कही गयी। डी0डी0एम0 नाबार्ड अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि नाबार्ड विभाग द्वारा कार्य करने के लिये सहायता दी जाती है तथा समय-समय पर उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वावलम्बी भी बनाया जाता है।
बैठक में पशु पालन विभाग द्वारा बताया गया कि दुग्ध उत्पादन कई योजनाओं जनपद मंे संचालित है, जिसमें दुग्ध विकास नीति 2018 प्रमुख है, जिसमें 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। महाप्रबन्धक चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का कलस्टर कनाने के लिये प्रयास करने की सहमति दी गयी है। उद्यान तथा मत्स्य विभाग द्वारा जनपद में फल-सब्जियों व मत्स्य के कलस्टर बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रयास करने पर सहमति प्रदान की गयी है।
मेसर्स नवीन एग्रो इडस्ट्रीज द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार के कृषि उत्पाद यथा चावल, सब्जियों, फलों के निर्यात में सहयोग देने की बात कही गयी। प्रगतिशील कृषकों एवं नामित एफ0पी0ओ0 सदस्यों ने कलस्टर बनाकर खेती प्रारम्भ करने के लिये उत्साहित रहे।
बैठक समिति में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी तथा नामित सदस्य के तौर पर नाबार्ड डी0डी0एम महाप्रबन्ध चीनी मिल प्रगतिशील कृषक कैप्टन से0नि0 विनोद कुमार तीर्थ राज वर्मा, संजय पाल सिंह व यतीन्द्र सिंह एवं जनपद के एक निर्यातक नवीन एग्रो इडस्ट्रीज आदि उपस्थित रहे।
———————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.