- Advertisement -

सुलतानपुर-भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा रूचि पाठक व कुड़वार के पीड़ित परिवारजनों से मिलने*

0 80


*सुलतानपुर-भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा रूचि पाठक व कुड़वार के पीड़ित परिवारजनों से मिलने*

- Advertisement -

VO-सुलतानपुर।
भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर का प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा. की अगुवाई में आज मंगलवार को कुड़वार थाना क्षेत्र के दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों को कड़ी सजा तथा परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ,पदाधिकारियों के साथ मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोतिगरपुर पठखौली निवासी नवप्रसूता रूचि पाठक के परिवार जनों से मुलाकात करने पहुंचे। हर संभव मदद व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया।
आपको बता दे कि नव प्रसूता रूचि पाठक की बीते दिनों नगर स्थित स्टार नर्सिंग होम में अंट्रेंड डाक्टरों ने बिना प्रसव पीड़ा व बिना परिवार वालों की अनुमति लिए आपरेशन कर दिया था। आपरेशन के दौरान ही जच्चा की मौत हो गयी थी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.