यूपी/अमेठी-किसानों की समस्याओं को लेकर का कांग्रेस नेताओ ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अमेठी विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह को को किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
आवारा पशुओ हेतु गांव-गांव गौशाला बनाया जाए ,वरना रखरखाव भत्ता दिया जाए किसानों का कर्ज माफ किया जाए,किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए,गांव के छोटे व मझोले व्यापारी दर से बिजली बिल वसूली ना की जाए,बढ़े हुए खाद के दाम घटाए जाएं वजन वापसी किया जाए गेहूं व धान की खरीद हाथों हाथ हो,गेहूं का दाम 3200 व धान का दाम 2500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए,डीजल पेट्रोल का दाम कम किया जाए,पराली जलाने से संबंधित मुकदमे वापस हो,बढ़े हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम वापस हो,सूखा ओला बारिश अग्निकांड वापिस दुर्घटना बीमा का पैसा अभिलंब दिया जाए।
इस मौके पर विनोद मिश्र,नरसिंह बहादुर सिंह,नरेन्द्र मिश्र,अरबिंद चतुर्वेदी,अशोक सिंह हिटलर,सौरभ मिश्रा,सुरेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।