- Advertisement -

यूपी/अमेठी-अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई उपनिरीक्षकों का किया फेरबदल

0 264

यूपी/अमेठी-अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई उपनिरीक्षकों का किया फेरबदल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए एसपी ने कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया तो प्रभारी चौकी टीकरमाफी को पुलिस लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने जिले की कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे उपनिरीक्षक फिरतू यादव प्रभारी चौकी वरिशगंज तो वारिशगंज के इंचार्ज रहे प्रमोद कुमार को चौकी टीकरमाफी का प्रभारी बनाया गया है।जायस थाने में रहे उपनिरीक्षक अविनेश कुमार को बाजार शुक्ल तो पुलिस लाइन में रहे रविशंकर को भी बाजार शुक्ल में तैनात किया गया है।पुलिस लाइन में ही रहे उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश, बुद्धिलाल रावत,हरिश्चंद्र को पीपरपुर थाने में तैनाती की है।उपनिरीक्षक शिव बालक को पुलिस लाइन से मुंशीगंज थाने भेजा गया है।प्रभारी चौकी टीकरमाफी में रहे शिवबक्स सिंह को एसपी ने पुलिस लाइन में आमद कराने का निर्देश जारी किया है।चौकी इंचार्ज टीकरमाफी रहे शिवबक्स सिंह की कार्यशैली से क्षेत्रवासियों में रोष था।यहाँ तक कि वे अपराधों पर अंकुश लगा पाने में भी नाकाम थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.