- Advertisement -

यूपी/अमेठी-इन्टरकालेज गोरखापुर के स्कूली छात्र सम्मान मिलने पर हुए निहाल,सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में सजीव प्रस्तुति

0 238

यूपी/अमेठी-पूर्व जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार के आदेश को दिखाया जा रहा ठेंगा

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-इन्टरकालेज गोरखापुर के स्कूली छात्र सम्मान मिलने पर हुए निहाल,सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में सजीव प्रस्तुति

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

नव निहाल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते ही बनती। छात्रों के कार्यक्रम को दर्शक निहारने लगे।संजीव प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तारीफ की और तालियां बजाते हुए।बच्चों को खूब उत्साहित किया

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को सम्मानित कर बच्चों को निहाल कर दिया।अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रयास देख गदगद दिखाई दिए।

महारानी अमिता सिंह कन्या इंटर कॉलेज गोरखापुर बिशेषरगंज अमेठी में प्रबंधक अमर बहादुर सिंह परिहार ने अतिथियों का स्वागत किया।और आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी ब्लाक प्रमुख परशुराम ने कहा कि छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम संजीव प्रस्तुति किया। उसकी प्रशंसा कर लोगों को भौचका कर दिया।उन्होंने कहा कि संस्थान ने जनता के बीच अच्छा करने के लिए स्थान हासिल कर लिया।अपना बचपन पब्लिक स्कूल विद्यालय गोरखापुर के बच्चों में जौहर का कमाल है।छात्रों को सम्मानित करने का मौका मिला है।भविष्य की नींव रखी है।आने वाला इन्ही का होगा।कुरीतियों को जड से मिटा देगें।प्रधानाचार्य महालक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि छात्रों के कार्यक्रम में जो कमी है।उसे बताये ताकि सुधार ला सके।अतिथि, अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में शिक्षक बीरेंद्र कुमार मिश्र,शंशांक सिह परिहार,अरूण सिंह,अनुप्रिया सिंह,सुशीला मिश्रा,रोहित शर्मा,अमित पाण्डेय,श्राद्धा सिंह,खुशबू सोनी,शिखा मिश्रा नंदनी बर्मा आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.