- Advertisement -

यूपी/अमेठी-थाना महिला कोतवाली कंचन सिंह ने थाना कोतवाली में कराई शादी, दो घर टूटने से बचाया

0 332

यूपी/अमेठी-थाना महिला कोतवाली कंचन सिंह ने थाना कोतवाली में कराई शादी, दो घर टूटने से बचाया

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह एंव उनकी टीम के प्रयासो से बुधवार को दो परिवार बिखरने से बच गये।

शत्रुहन सुत हरिराम निवासी पूरे निमर ओझा थाना गौरीगंग ,सीमा पुत्री राम खेलावन निवासी कुंडा किशुनगढ थाना मुसाफिरखाना की शादी आज प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ने समझा बुझा कर थाने मे ही करा कर मिसाल ही कामय नही किया बल्कि दो परिवारो को टूटने से बचा लिया।

- Advertisement -

बताते चले की शत्रुहन और सीमा की शादी मई 2020 मे होना तय था तिलक कार्यक्रम हो चुका था पर शादी से पहले ही दोनो भाग गये जिसको लेकर दोनो परिवारो मे तनाव बढ गया और शादी टूटने के हालात पैदा हो गये मामला महिला थाने आ पहुचा।

महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह ने अकबर अली निवासी अठेहा प्रतापगढ तथा यासमीन निवासी भीमगढ थाना जामो के टूटते रिस्ते को भी जोडने मे आज कामयाबी हासिल की है।

अमेठी के महिला थाने ने पिछले कुछ महीनो मे कई परिवारो को टूटने से बचाने मे सफलता हासिल की है।

अमेठी के महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह से जब ऐसे सराहनीय कार्य के संबंध मे पूछा गया तो उंहोने इसका पूरा श्रेय पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग को देते हुए कहा कि उनके निर्देशन के चलते ही महिला थाने को ऐसे कार्यो मे सफलता मिल रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.