- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राजकीय पालीटेक्निक केनौरा में तीन द्विवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0 190

यूपी/अमेठी-राजकीय पालीटेक्निक केनौरा में तीन द्विवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

भदैयां विकास खंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक केनौरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 व वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ दिनाँक 4 फरवरी को के एन आई टी सुल्तानपुर के विद्युत् अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद पयासी के द्वारा किया जायेगा।

तीन दिन चलने वाली प्रतियोगता में एथलेटिक्स ,वॉलीवाल, बैटमिंटन वाद विवाद ,शॉटपुट थ्रो ,डिस्कस थ्रो,लॉन्ग जम्प ,हाई जम्प,100 मीटर ,200 मीटर ,800 मीटर ,1500 मीटर का आयोजन किया जायेगा ।यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.