- Advertisement -

यूपी/अमेठी-सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत

0 474

यूपी/अमेठी-सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

जिले के संग्रामपुर के पूरे भिच्छुक मिश्र का पुरवा धोएं निवासी आदित्य मिश्र ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सड़क निर्माण के लिए शिकायत दर्ज कराई धोएँ ग्राम सभा से होते हुये चन्देरिया की ओर जानेवाली मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आँशु बहा रही है पर फिर भी इस मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है।बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण इस सड़क पर दो पहिया वाहनों से दिन के उजाले में भी चलना मुश्किल मालूम होता है।ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बरसात से पूर्व अगर सड़क का निर्माण नही किया गया,तो धोएँ से चन्देरिया का संपर्क मार्ग टूट जाएगा योगी सरकार का फरमान पूरा होता नही दिखा रहा है योगी सरकार का फरमान था कि  सारी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन अधिकारियों और विभाग की लापरवाही के चलते  क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग जर्जर और गड्ढा युक्त देखे जा रहे हैं।

चन्देरिया से पूरे भिच्छुक मिश्र धोएँ मार्ग अत्यंत जर्जर होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है यही मार्ग अंन्तु स्टेशन की ओर जाता है क्षेत्रीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत की मांग शासन प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है।

बताते चलें योगी सरकार का फरमान था कि सारी सड़क गड्ढा मुक्त होनी चाहिए।लेकिन संग्रामपुर विकासखंड के कई संपर्क मार्ग अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाए हैं और जो गड्ढा मुक्त हुए थे वह फिर से गड्ढा युक्त हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.