यूपी/अयोध्या-अब ट्यूबेल के बकाया विद्युत बिल में भी मिलेगी ब्याज की छूट,उपभोक्ताओं का 31 जनवरी 2020 तक ब्याज होगा माफ
यूपी अयोध्या
*विद्युत विभाग की सराहनीय पहल*
*अब ट्यूबेल के बकाया विद्युत बिल में भी मिलेगी ब्याज की छूट*
*उपभोक्ताओं का 31 जनवरी 2020 तक ब्याज होगा माफ*
रिपोर्ट मनोज तिवारी
CM के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए जारी किया आदेश। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के JE दिलीप कनौजिया ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा अब नलकूपों पर भी मिलेगी छूट। ट्यूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान आसान किस्तों में ब्याज माफी के साथ किये जाने हेतु किसान आसान किस्त योजना शुरू की है। लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ रहेगा। उन्हें 6 आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा।
योजना के तहत 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच ट्यूबवेल उपभोक्ता नजदीकी विद्युत उपकेंद्र, उपखंड अधिकारी या अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बकाये का पांच फीसदी या न्यूनतम 1500 रूपये के साथ वर्तमान बिल भी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें 6 किस्त में बाकए के भुगतान का विकल्प मिल जाएगा। उन्हें हर माह किस्त के साथ उस महीने का बिल भी जमा करना होगा।