यूपी/अयोध्या-केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यूपी मे भी मजबूत होगी पार्टो
यूपी/अयोध्या-केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यूपी मे भी मजबूत होगी पार्टो
रिपोर्ट मनोज तिवारी
सामाजिक न्याय व अधिकारिता केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बयान। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में समाजवादी बहुजन समाजवादी व कांग्रेस के लोग भी हुए शामिल। उत्तर प्रदेश में मजबूत होगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया। बहुजन समाज पार्टी का विकल्प बनेगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया। सभी समुदाय के लोग होंगे शामिल।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एनडीए की है घटक दल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया। उत्तर प्रदेश में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का अच्छा माहौल।भविष्य में बनेगी बहुजन समाज पार्टी का विकल्प।नागरिक संशोधन कानून पर बोले रामदास अठावले। कहा यह एक भारत के मुसलमान है के विरोध में नहीं।यह कानून सिर्फ उनके लिए जो अल्पसंख्यक अफगानिस्तान बांग्लादेश व पाकिस्तान में निवास करते हैं या फिर भारत में आ चुके हैं। उन्हीं को दी जाएगी नागरिकता। यह कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं। मुसलमान समाज से अपील। आपको इस कानून से नहीं होगी तकलीफ। तकलीफ होती है तो रामदास अठावले खड़े होंगे मुस्लिम समाज के साथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका यहां के मुसलमानों को सपोर्ट करने की। मुस्लिम समाज इस कानून को लेकर सकारात्मक सोचने की आवश्यकता-रामदास अठावले।
न्याय व अधिकारिता केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का नया शिगूफा।
कहा अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ हो बौद्ध मंदिर का निर्माण।अयोध्या गौतम बुद्ध की विचारधारा का केंद्र रहा है।अयोध्या में बन रहा राम मंदिर अच्छी बात है।मेरी शुभकामनाएं।मुस्लिम समाज के लिए भी दी जा रही है 5 एकड़ जमीन। अयोध्या में बौद्ध मंदिर के लिए मिलनी चाहिए जगह।जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगी मुलाकात। सरकार की तरफ से नहीं मिलती है जमीन तो बौद्धिष्ट लोग जमीन की करेंगे व्यवस्था।
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m
trying to get my website to rank for some targeted keywords but
I’m not seeing very good results. If you know of
any please share. Appreciate it! You can read similar text
here: Eco blankets
As we embrace the digital age, telepsychiatry emerges as a beacon of hope, bringing support and healing within attain for more individuals than ever before.