यूपी/अयोध्या- जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील विद्यालयों की सूची जारी की
यूपी/अयोध्य- जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील विद्यालयों की सूची जारी की
रिपोर्ट मनोज तिवारी
अयोध्या:गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने अतिसंवदेनशील तथा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की।
डीआइओएस ने ब्राइट कैरियर एकेडमी इंटर कॉलेज कुंदुखाखुर्द, ईश्वरदीन इंटर कॉलेज ददेरा, ज्ञानोदय दुखहरन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टकसरा, श्रीलालाराम आदर्श इंटर कॉलेज नरौली, श्रीरामलखन यादव मीरमऊ तेजपाल इंटर कॉलेज मीशा, विमलादेवी इंटर कॉलेज पहाड़गंज, केकेएडी इंटर कॉलेज मजरूद्दीनपुर तथा आरडी इंटर कॉलेज सोहावल को अति संवेदनशील केंन्द्रों की सूची में शामिल किया गया है।
शहीद रामसूरत, गर्ल्स इंटर कॉलेज पलिया लोहानी, राजबली पब्लिक इंटर कॉलेज मड़ना, डायमंड इंटर कॉलेज रामपुरभगन, ग्रोवल इंटर कॉलेज मउयदुवंशपुर, जयनंद इंटर कॉलेज महमदपुरभारी, माधव प्रसाद जायसवाल रायपट्टी, साई किसान इंटर कॉलेज जोहन मोतीगंज, साधना हाईस्कूल चितावा, केशवदास बालिका इंटर कॉलेज गंगौली, पंचम प्रसाद इंटर कॉलेज परसावां महोला, चंद्रबली सिंह इंटर कॉलेज सिरसिडा व लाला रामकुमार इंटर कॉलेज पटरंगा को संवेदनशील घोषित कर नकल रोकने के पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
संशोधित प्रवेशपत्र का वितरण शुरू अयोध्या :
गत दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षार्थियों के लिए जारी प्रवेशपत्र पर परीक्षा के समय का गलत अंकन हो गया था। इसीलिए जेडी मनोज द्विवेदी ने मंडल भर के जिलों में इसके वितरण पर रोक लगाते हुए छात्रों से लेकर जमा कराने का फरमान सुनाया। बोर्ड ने घोषित छह फरवरी को ही संशोधित प्रवेशपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में उपलब्ध करा दिया है।
डीआइओएस आरबीएस चौहान ने बताया कि संशोधित प्रवेशपत्र का वितरण शुरू हो गया है।