- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-अब मिला स्वेता सिंह को न्याय, DM सी इंदुमती के हस्तक्षेप के बाद 5वर्षीय बच्ची के चेहरे पर भी आई मुस्कान

0 397

*जिलाधिकारी ने पीड़ित श्वेता सिंह को पैतृक मकान में रहने के लिये ससुर राजेन्द्र सिंह को दिया निर्देश।*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर 14 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट स्थित आगंतुक कक्ष में श्वेता सिंह पत्नी स्व0 रणवीर सिंह, निवासी ग्राम कुवासी, तहसील सदर, सुलतानपुर के शिकायती प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए पाया कि प्रार्थिनी के ससुर राजेन्द्र सिंह पुत्र ताराचन्द्र सिंह द्वारा पैतृक मकान में रहने नही दे रहे हैं, जिस घर में प्रार्थनी रहती थी उस घर में ताला भी लगा दिये हैं, जिससे आवेदिका को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए आवेदिका/प्रार्थिनी श्वेता सिंह के ससुर को बुलाकर निर्देशित किया कि पैतृक मकान में जिस कमरे में रहती थी उसे खोल दिया जाये। यह आपके बेटी के तुल्य है तथा आपके एक पाॅच वर्षीय पोती है, जिसका भी लालन-पालन प्रेम पूर्वक करते रहें।
जिलाधिकारी के संज्ञान में श्वेता सिंह ने लाया कि मैं अपनी पाॅच वर्षीय बेटी के साथ अपने माइके में रह रही हँू। उन्होंने नायब तहसीलदार सदर शिव नरेश को निर्देशित किया कि स्वयं जाकर मौके पर जाॅच करें और ताला खुलवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो श्वेता सिंह का हिस्सा/जायजात सम्बन्धी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायें, ताकि बेसहारा श्वेता सिंह को दिलवाया जा सके।
————————————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.