- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही,देखे पूरी खबर

0 259

जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

यूपी/सुलतानपुर-5 कुंटल गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार,अन्य साथी भागने में हुए सफल,थाना कुड़वार की पुलिस ने की कार्यवाही

- Advertisement -


थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलायेय जा रहे अभियान के तहत थाना कूडवार पुलिस द्वारा मु0 अ0 सं0 44 / 20 धारा 3 / 5 /8 गोवंध निवारण अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त 1- सेबू पुत्र इकबाल उर्फ बाबू निवासी चटिया मजरे हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 5 कुंतल गौमांस, 01 अदद पिकप वाहन , तराजू बाट बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

के.डी न्यूज़ के ई पेपर में आप का स्वागत है, जनवरी माह के अंतिम सप्ताह का ई पेपर देखने के लिए व हर ख़बरों से अपडेट होने के लिए विज़िट करें,www.kdnewslive.in पर

- Advertisement -

थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 39/2020 धारा -147/148/149323/504/506/307/436 भा0द0वि0 से सम्बंधित 04 अभियुक्त 1- रामसागर पुत्र ब्रिजलाल 2- सचिन पुत्र रामसागर 3- अखिलेश पुत्र विजय कुमार 4- संदीप कुमार पुत्र साहदीन निवासीगण उत्तरी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

यूपी/सुल्तानपुर-मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का DM सीo इन्दुमती के निर्देशन में जनपद के सभी PHC/CHC में शुरू

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-हलियापुर से 02, थाना – कुडवार से 01, थाना – मोतिगरपुर से 06 , थाना कोतवाली नगर से 02, थाना लम्भुआ से 04 कुल 15 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.