- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी जनपद की रिपोर्ट

0 200

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकलां से 04, थाना कादीपुर से 03, थाना चांदा से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना मोतिगरपुर से 02 कुल 13 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

*थाना लम्भुआ*
01. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ  के निर्देशन में थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0-54/20,धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त 01.राजू पुत्र हसन अली निवासी शंकरपुर थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर, मु0अ0सं0-55/20, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त 02. वाहिद अली पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बरेहता थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर, मु0अ0सं0-56/20, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्त 03. मुनव्वर अली पुत्र सरवर अली निवासी शंकरपुर थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी- *
01.अभियुक्त राजू के पास से एक अदद चाकू तथा मोटरसाइकिल सीडी डॉन नंबर यूपी 44 एम 6304
02.अभियुक्त वाहिद अली के पास एक अदद चाकू तथा मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर यूपी 44 एफ 2833
03.अभियुक्त मुनव्वर के पास एक अदद चाकू मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 44 एक्यू 0826
04.तीनों अभियुक्त के पास एक बोरी में भरी नायलॉन रस्सी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव
02.हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी
03.कांस्टेबल आमोद मिश्रा

02. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ महोदय के निर्देशन में थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-53/20, धारा-41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 अभियुक्त 01. अभिषेक पुत्र हृदय लाल निवासी गरये थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर, 02.चंदन कुमार पुत्र हरिलाल निवासी- गलैता थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*बरामदगी-*
01. 1अदद मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 44 क्यू 1509

- Advertisement -

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.वरिष्ठ उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव
02. उपनिरीक्षक भरत सिंह
03.हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी
04.कांस्टेबल अमोद मिश्रा

03. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ महोदय के निर्देशन में थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-52/20, धारा-457/380 भा0द0वि0 अभियुक्त 01. पंकज पुत्र भुल्लर निवासी लोटिया थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर, 02. आकाश पुत्र हृदयलाल नीरज पुत्र भागीरथ निवासी गरेये थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर, 03. नीरज पुत्र भागीरथी निवासी गरेये थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*बरामदगी-* अभियुक्तगणों के पास एक बोरी में 90 अदद स्टील की थाली व 90 अदद गिलास

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01. उप निरीक्षक संजय कुमार यादव
02. का0 उदय कुमार
03. का0 मोहित चौरसिया

*थाना कुडवार*
पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 52/20 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रजकला पत्नी स्वर्गीय बदलू सरोज निवासी ग्राम पूरे पवार नरोत्तम पूर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*यातायात*
आज दिनांक 07.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 24 वाहनो का ई-चालान व 04 वाहनो का चालान 2600 रु0 शमन शुल्क किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.