- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के 83 ग्रामों के प्रभावित काश्तकारों की सुनवाई भू-अर्जन अधिकारी द्वारा कराकर प्रतिकर भुगतान भी किया गया प्रारम्भ-डीएम

0 199

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के 83 ग्रामों के प्रभावित काश्तकारों की सुनवाई भू-अर्जन अधिकारी द्वारा कराकर प्रतिकर भुगतान भी किया गया प्रारम्भ-डीएम।*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर 10 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के 83 ग्रामों के अन्तर्गत समस्त ग्रामों के प्रभावित काश्तकारों की सुनवाई भू-अर्जन अधिकारी द्वारा हो चुकी है। इन ग्रामों में से 10 ग्राम की अवार्ड पत्रावली 10 फरवरी तक तैयार कर ली गयी है। आगामी 2-3 दिवसों में इन ग्रामों का प्रतिकर भुगतान प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शेष ग्रामों का अवार्ड भी शीघ्र तैयार करवा कर फरवरी माह में ही काश्तकारों को प्रतिकर भुगतान किये जाने की तैयारी भी उनके निर्देशन में भू-अर्जन अधिकारी द्वारा की जा चुकी है।
——————————————————————–

Leave A Reply

Your email address will not be published.