- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-रात्री में पुलिस अधीक्षक ने जनपद के PRB वाहनों समेत पुलिस की रात्रि गस्त देखी,देखे पूरी रिपोर्ट

1 325

 यूपी/सुलतानपुर-रात्री में पुलिस अधीक्षक ने जनपद के PRB वाहनों समेत पुलिस की रात्रि गस्त देखी,देखे पूरी रिपोर्ट 

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

- Advertisement -

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक, जनपद-सुलतानपुर द्वारा रात्रि समय करीब-11.41 PM पर थाना-कोतवाली नगर क्षेत्र में ईगल-5 को चेक किया गया जो सर्तक मिले। थाना क्षेत्र-कोतवाली देहात से होते हुये कस्बा-लम्भुआ में चौराहो पर पुलिस बल तैनात व सर्तक मिला लम्भुआ धोपाप दियरा होते हुये महोदय थाना-क्षेत्र मोतिगरपुर में समय करीब-01.00AM पर पी0आर0वी0 वाहन को चेक किये जो सर्तक मिला व रात्रि में पाण्डे बाबा बाजार में थानाध्यक्ष मोतिगरपुर पैदल गस्त करते हुये मिले ,थाना क्षेत्र कादीपुर में समय करीब-01.25AM पर पी0आर0वी0 वाहन 2828 को चेक किया गया तो वाहन की लाइट बन्द पाई गयी जिसपर SP द्वारा शक्त चेतावनी देकर हिदायत मुनासिब किया गया कि भविष्य में रात्रि गस्त करते समय वाहन का हूटर व लाइट चालू अवस्था में रखे। व सेकेण्ड मोबाइल रात्रि गस्त करते हुये मिले वापस आते समय थाना-क्षेत्र जयसिंहपुर में पी0आ0वी0 वाहन व पिकेट सर्तक स्थित में मौजूद मिले । थाना-क्षेत्र गोशाईंगज में पी0आर0वी0 वाहन व थाना मोबाइल रात्रि गस्त करते हुये मिले। व थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में समय करीब-02.30AM पर पी0आ0वी0 वाहन 4432 को चेक किया गया व ईगल मोबाइल-11(चौकी क्षेत्र के0एन0आई0) को चेक किया गया जो कमला नहेरु संस्थान के गेट के पास वाहन खडा करके अलाव तापते हुये पाये गये जिन्हे शक्त हिदायत मुनासिब की गयी भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न दोहराये रात्रि मे हूटर व लाइट जला कर गस्त करते रहे। SP द्वारा सतर्क मिले अधिकारी/कर्मचारीगण को शबाशी दी गयी। व आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये रात्रि में 03.00 बजे वापस आये।

1 Comment
  1. Bertie says

    Howdy! Do you know if they make any plugins to assist
    with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    results. If you know of any please share.

    Cheers! You can read similar art here: Bij nl

Leave A Reply

Your email address will not be published.