- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-कूरेभार थाना क्षेत्र में हुई हत्या पर कुछ अहम सुराग लगा है हाथ जल्द होगा घटना का खुलासा-SP शिवहरि मीना

0 446

यूपी/सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र-कूरेभार अन्तर्गत ग्राम-भर्ती सरैया में 52 वर्षीय रामकृपाल मौर्या पुत्र राम अभिलाख की अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे ही गडासे से हत्या कर दी गई है । मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ,क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व थानाध्यक्ष कूरेभार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है । पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।

- Advertisement -

*धारदार हथियार से गला काटकर हत्या ***
 -सुल्तानपुर 
थाना कूरेभार अंतर्गत सरैया भरथी गांव में पैतृक घर में ,अधेड़ की हुई गलाकाटकर की गई हत्या ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को भेजा शव विच्छेदन गृह ।पुलिस अधीक्षक ने किया मौके का मुवायना ।कहा कि हत्यारे होंगे जल्द गिरफ्तार ।
कूरेभार थाने के सरैया भरथी गांव में एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने ,पुलिस को इसकी सूचना दी ।थाना व चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ,ग्रामीणों के सामने दरवाजा खोलवाया तो अंदर के दृश्य भयावह थे ।घर मे रामकृपाल मौर्य पुत्र राम अभिलाख 52 वर्ष का बदबूदार शव पड़ा था ।घटना को अधेड़ का गला काटकर हत्या की गई थी ।गांव में दहशत के माहौल के बीच पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने घटना स्थल का मुवायना किया ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर ,P M को भेजा ।यस पी सुल्तानपुर ने बताया कि शीघ्र ही हत्यारे जेल जाएंगे ।

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0देहात से 05, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना दोस्तपुर से 02, थाना करौदीकलां से 02, थाना अखण्डनगर से 03, थाना चांदा से 05, थाना बल्दीराय से 02, थाना को0नगर से 02 कुल 25 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सुलतानपुर-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 फरवरी को

 

*थाना कूरेभार*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त संतराम पुत्र कल्लू निवासी मनीपुर पटना थाना कूरेभार सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

 

*थाना कोतवाली देहात*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-42/20 धारा 354क/354घ/504/506/509/353 भा0द0वि0 व 67ए आई0टी0 एक्ट सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार वर्मा निवासी भुआपुर थाना लम्भुआ सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना कुडवार*
पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 06.02.2020 को थानाध्यक्ष अशोक कुमार मय हमराही द्वारा मु0अ0सं0- 44/20 धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अफरोज पुत्र नियामत उल्ला निवासी चटिया मजरे हसनपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर काली रंग की न0प्लेट- यू0पी0 72एडी3983 के साथ महाबीरन मंदिर के पासग्राम हसनपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 48/20 धारा 419/420/467/468/471/411 भा0द0वि0 गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।

*थाना मोतिगरपुर*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 वाछिंत अभियुक्त बिहारी पुत्र बेताली निवासी मलवा थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया

यूपी/सुल्तानपुर-किसान भाई आधुनिक तकनीकी ढंग से खेती कर अपनी आय को करें दो गुनी- जय प्रताप सिंह

 

*यातायात*
आज दिनांक 06.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 25 वाहनो का ई-चालान व 04 वाहनो का चालान 2200 रु0 शमन शुल्क किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.