- Advertisement -

अमेठी-एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियारशाह भादर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

0 333

यूपी/अमेठी- विज्ञान एवं कला का किया गया प्रदर्शन ,एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्राएं भिन्न भिन्न प्रोजेक्ट के मॉडल को  किया प्रदर्शित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए
एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियारशाह भादर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस प्रदर्शनी में बच्चों ने स्व -निर्मित ज्वालामुखी,मानव हृदय, किडनी,सौर मण्डल,जल संरक्षण और अन्य प्रोजेक्ट के मॉडल को प्रदर्शित किया तथा उसके कार्यों का विस्तृत वर्णन किया।बच्चों की इस अनोखी प्रतिभा ने वहां उपस्थिति लोगों को हतप्रभ कर दिया।

छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश पांडेय ने उनकी प्रतिभा की सराहना की।ऐसे सफल और प्रेरणादायक आयोजनो के लिए विद्यालय के अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सह -प्रवन्धक अखिलेश मौर्य, अध्यापकगण जय प्रकाश मौर्य रामसरन तिवारी, रामकुबेर तिव रणजीत सिंह, विपिन शुक्ला, दीपांशु सिंह,सी. पी सिंह, मेवालाल वर्मा, नीतीश कुमार, सी. पी. सिंह, अध्यापिकाएँ – वंदना सिंह, अंतिमा, रीता तिवारी, रू सुधा कश्यप, पूनम यादव, रिंकी कसौधन, प्रीती, बबिता साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.