यूपी अयोध्या-अयोध्या: खेत में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत 4 लोग थे सवार
रिपोर्ट मनोज तिवारी
दरअसल हेलीकॉप्टर ने रायबरेली के फुरसतगंज से उड़ान भरी थी. जहां फुरसतगंज से सोहावल पावरग्रिड लाइन सर्वे किया जा रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर में आयल लीक होने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की.
जिले के अयोध्या में सोमवार को हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आयल लीक होने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में पायलट व पावरग्रिड के इंजीनियर समेत चार लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने जायजा लिया.
खेत में लैंड हुआ हेलीकाप्टर
दरअसल हेलीकॉप्टर ने रायबरेली के फुरसतगंज से उड़ान भरी थी. जहां फुरसतगंज से सोहावल पावरग्रिड लाइन सर्वे किया जा रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर में आयल लीक होने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है. किसी के हताहत की खबर नहीं है.