- Advertisement -

यूपी/अमेठी-थाना मुसाफिखाना पुलिस व स्वाट टीम 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

0 193

यूपी/अमेठी-थाना मुसाफिखाना पुलिस व स्वाट टीम 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इंगलेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना अपने हमराहियो व स्वाट टीम के साथ दिनांक 18.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर धरौली मोड़ सुल्तानपुर हाइवे पर बोलेरो व पिकअप को रोककर चेक किया गया।बोलेरो से 10 पेटी अवैध देशी शराब व पिकअप से 125 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुआ।बोलेरो सवार 02 अभियुक्त मोहित मिश्रा व अंजनी पाण्डेय तथा पिकअप सवार 03 अभियुक्त चन्दन गौतम,रोहित सरोज और बृजेश कुमार वर्मा को समय 04:55 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त मोहित मिश्रा के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन व हाथ में लिए हुए बैग से 1,02,500 रुपए नगद, 01 घड़ी, 01 कड़ा सफेद धातु, 02 मोहर, अभियुक्त अंजनी पाण्डेय के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन,अभियुक्त चन्दन गौतम के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, अभियुक्त रोहित सरोज के कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन व अभियुक्त बृजेश कुमार वर्मा के कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।पूछताछ में मोहित ने बताया कि बैग से बरामद रुपए अवैध शराब बिक्री के हैं।

पुलिस के द्वारा जो कार्यवाही की गयी वो इस प्रकार है।मु0अ0सं0 48/2020 धारा 420 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम,बोलेरो यूपी 42 एएन 4943 (207 एमवी एक्ट में सीज) और पिकअप यूपी 72 टी 9268 (207 एमवी एक्ट में सीज कर दी गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विनोद यादव स्वाट टीम,उ0नि0 शत्रुघ्न यादव,हे0का0 राजेश सिंह,हे0का0 रामवृक्ष,का0 बृजेश वर्मा,का0 इमाम हुसैन और का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम साथ में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.