- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या-पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

0 232

यूपी/ अयोध्या-पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

जिले के महाराजगंज पुलिस द्वारा बीकापुर पुलिस सर्किल के तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सोनेडाड़ गांव में किए गए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों द्वारा कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी में धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों द्वारा ग्रामीणों के घर किए गए तोड़फोड़, कुछ लोगों पर गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज करने तथा महिलाओं लड़कियों और ग्रामीणों की पिटाई करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। सोनेडाड़ निवासी निवासी तमाम महिला पुरुष ग्रामीणों ने पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र विक्रम के अलावा बीकापुर कोतवाली और तारुन थाने की पुलिस टीम भी पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम द्वारा आश्वासन दिया गया कि एसएसपी को मांग पत्र भेजकर समस्या का निदान कराया जाएगा तथा विवेचना भी चेंज कराने का आश्वासन दिया। और धरना समाप्त कराया। ग्रामीणों द्वारा मांग पूरी ना होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.