- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से बी0पी0 इण्टर कालेज तथा महादेवी वर्मा कन्या इण्टर कालेज कुड़वार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

0 290

*डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से बी0पी0 इण्टर कालेज तथा महादेवी वर्मा कन्या इण्टर कालेज कुड़वार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*

सुलतानपुर 08 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना द्वारा संयुक्त रूप से बी0पी0 इण्टर कालेज कुड़वार एवं महादेवी वर्मा कन्या इण्टर कालेज कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने दोनों विद्यालय में पायी गयी कमियों को हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा से पूर्व दूर करने तथा सीटिंग व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश सम्बन्धित प्रधानाचार्य/व्यवस्थापक को दिये।

- Advertisement -

- Advertisement -

आगामी 18 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बी0पी0 इण्टर कालेज कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए पाया कि विद्यालय में परीक्षार्थियों हेतु सीटिंग व्यवस्था, बिजली, साफ-सफाई, महिला/पुुरूष शौंचालय में सप्लाई वाटर व्यवस्थित करने तथा दरवाजे व खिड़कियों के पल्ले कई कमरों में न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए परीक्षा से पूर्व ठीक करने का निर्देश मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधान लिपिक अजीत कुमार तिवारी को दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य देवेन्द्र देव त्रिपाठी नहीं मिले। मौके पर सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निर्देशित किया कि परिसर में ईट, पत्थर परीक्षा से पूर्व हटवा दिये जायें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महादेवी वर्मा कन्या इण्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरा तथा विभिन्न कमरों व परिसर के साथ शौंचालय, बिजली आदि के बारे में प्रधानाचार्या ऊषा से यादव से गहन पूछ-ताॅछ की और निरीक्षण भी किया। प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया कि शौंचालय में सप्लाई वाटर नहीं है। ड्रम पानी के लिये रखा गया है, जिस पर डीएम व एसपी ने निर्देशित किया कि शौंचालय में सप्लाई वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल तथा धानाध्यक्ष कुड़वार सहित विद्यालय के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
———————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.