- Advertisement -

अमेठी-कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कोरोना महामारी के बढ़ते असर पर एक सूची की तैयार, सभी 17 ब्लॉकों में लोगो को सौंपी जिम्मेदारी

0 238

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-29/03/2020

- Advertisement -

एंकर-कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कोरोना महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए अमेठी के वरिष्ठ कांग्रेस जनों की एक सूची तैयार कर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों में लोगो को जिम्मेदारी सौंपी है।जिलाध्यक्ष सिंघल ने अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जहां से भी जानकारी मिले की लोगो को मदद की आवश्यकता है तो सम्बंधित ब्लाक के चयनित व्यक्ति तुरन्त पहुँचे या हमे सूचित करें जिससे जरूरत मन्द को तुरंत मदद मिल सके।

- Advertisement -

V/O-अमेठी क्षेत्र वासियों से कांग्रेस अध्यक्ष ने अपील किया कि आप घरों से न निकले सभी जरूरत मन्दों को मेरी तरफ से आटा 10 किलो,चावल 5 किलो,दाल1किलो,सरसों का तेल1किलो,धनिया 200 ग्राम,जीरा 200 ग्राम,हल्दी 200ग्राम,और सब्जी मसाला 200ग्राम,1किलो नमक,और चीनी 1किलो व अन्य आवश्यक सामग्री लोगो तक अनवरत 22 मार्च से दिया जा रहा है।सिंघल ने बताया कि विशेष कर यह भी किया जा रहा है कि हमारे आसपास राष्ट्रीय राज्यमार्गो से आने-जाने वालों की मदद करना हमारी प्राथमिकता हैं और हम कर भी रहे हैं,यही नही आज फ़ूला के आवासीय दिव्यांग विद्यालय में भी जानकारी मिलने पर कुन्तलों राशन,चीनी,मसाला आदि आवश्यक सामग्री सौपी।इस महान सेवा करने का अवसर पाने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया कि हमे सेवा करने का सौभाग्य मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.