स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-23/03/2020
एंकर- अमेठी में जगह जगह पर मनाया गया सोमवार को शहीद दिवस जिसमे लोगो ने भगत सिंह को याद किया।इसी कड़ी में संग्रामपुर की जनता ने शहीद दिवस पर भगत सिंह को माल्यार्पण किया कर शहीद
भगत सिंह को याद किया।
आज अमेठी जिले में जगह जगह शहीद दिवस मनाया गया।उसी कड़ी में विकास खण्ड संग्रामपुर के कालिकन परिषर मे यहां के सामाज सेवियो ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर मल्यार्पण किया।यह कार्यक्रम 23 मार्च को मनाया जाता है इस कार्यक्रम मे भाग लेने वाले समाज सेवी गौरव पाण्डेय,राजेश सिंह,बृजेश मिश्रा,अरविन्द सिंह उर्फ छोटकऊ विनय सिंह आदि।