यूपी/अमेठी-थाना मोहनगंज पुलिस ने 02 ट्रकों में कुल 827 पेटियों में 7328 ली0 विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना मोहनगंज अपने हमराहियो व एसटीएफ के उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान राजामऊ पुल के पास से दो ट्रक वाहन संख्या पीबी 13 बीडी 6977 अशोक लीलैण्ड व वाहन संख्या यूपी 12 एटी 2058 टाटा कैन्टेनर में लदे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 नफर अभियुक्तों लखविन्दर सिंह पुत्र चमकौर सिंह नि0 पट्टी नवानरिया भिन्दरखुर्द मोगा भिन्दर पंजाब,,जगदीश सिंह पुत्र निरंजन सिंह नि0 फादेपाल सलेमपुर थाना कुमकलां जनपद लुधियाना, पिपल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 लालगढ़ श्रीगंगानगर जनपद श्रीगंगानगर राजस्थान को समय करीब 12:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।तलाशी से वाहन संख्या पीबी 13 बीडी 6977 अशोक लीलैण्ड से विभिन्न ब्राण्डों की 391 पेटियों में कुल 3458 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन संख्या यूपी 12 एटी 2058 टाटा कैन्टेनर से विभिन्न ब्राण्डों की 436 पेटियों में कुल 3870 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ,दोनों ट्रकों से कुल 827 पेटियों में 7328 ली0 विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।अशोक लीलैण्ड ट्रक के चालक लखविन्दर सिंह व टाटा कैन्टेनर के चालक पिपल सिंह से शराब के कागज मांगने पर नहीं दिखा सके।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों वाहनों में पंजाब प्रान्त से लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब को रायबरेली,मोहनगंज, जगदीशपुर के रास्ते बिहार प्रान्त विक्रय हेतु ले जा रहे थे।थाना मोहनगंज पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे थाना मोहनगंज उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह,का0 शुभम सिंह,का0 सौरभ अग्रहरि,एसटीएफ प्रयागराज,हे0का0 संजय कुमार सिंह,हे0का0 राजेश कुमार,का0 अमित शर्मा,का0 रोहित सिंह,का0 संतोष कुमार,का0 उदय प्रताप सिंह,का0 किशन चन्द्र रहे।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग द्वारा 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है।