- Advertisement -

अमेठी-बीती रात देसी शराब की दुकान पर चोरो ने चोरी को घटना को दिया अंजाम*

0 248


*अमेठी-बीती रात देसी शराब की दुकान पर चोरो ने चोरी को घटना को दिया अंजाम*

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-09/03/2020

- Advertisement -

- Advertisement -

एंकर-बीती रात देसी ठेके की शराब की दुकान पर चोरो ने चोरी को अंजाम दे दिया।संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई में बीती रात चोरी की बड़ी घटना घट गई।चौबीस पेटी से अधिक की मात्रा में शराब की चोरी हो गई।

V/O-मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है जहा पर बीती रात देसी शराब की दुकान पर चोरी हो गई।जिसमें दुकान से चौबीस पेटी से ज्यादा शराब की चोरी हुई है।दुकान पर जो विक्रेता था अजय यादव ने बताया कि बीती रात चोरी हो गई जब सुबह हम आये देखे तो दीवाल काटकर चोरी की गई थी।उसके बाद हमने 112 नं को फोन किया और आकार जांच कर के गई।उसके बाद थाना संग्रामपुर को तहरीर दी गई बाद में पुलिस बल के साथ यहा पर आए और जांच करके गए।थाना प्रभारी विश्वनाथ यादब ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

बाईट-अर्जुन यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.