अमेठी-मॉडल प्राथमिक विद्यालय मधुपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रधान मधुपुर में किया रवाना
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मॉडल प्राथमिक विद्यालय मधुपुर जनपद अमेठी के शैक्षिक भ्रमण पर राजधानी लखनऊ जा रहे बच्चों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी के द्वारा एडीएम प्रोटोकॉल लखनऊ को पत्र लिखकर निशुल्क लखनऊ प्राणी उद्यान एवं आंचलिक विज्ञान केंद्र भ्रमण की व्यवस्था का अनुरोध किया गया था इस पर लखनऊ के वर्तमान एडीएम प्रोटोकाल विश्व भूषण मिश्र द्वारा बच्चों को ना सिर्फ निशुल्क प्रवेश दिलाया वह स्वयं आंचलिक विज्ञान केंद्र पहुंचकर बच्चों को घुमाया वह दिखाया बच्चों के साथ होली भी खेली सरकारी विद्यालय में इस प्रकार की पहल के लिए विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणेश प्रताप सिंह को ₹15000 देकर लखनऊ से विदा किया।इससे पहले शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों को ग्राम प्रधान शिव प्रसाद कनौजिया वह पूर्व प्रधान शिव प्रताप सिंह के साथ अभिभावकों ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी के लिए रवाना किया।
जिसमें जिसमें विद्यालय के 62 बच्चे व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक जीवन लाल यादव, निवेदिता उपाध्याय, धनराजी देवी आदि।
बच्चों ने लखनऊ प्राणी उद्यान में जिन जानवरों को अब तक किताबों में देखते थे उनको अपने सामने देखकर बहुत खुश वह रोमांचित नजर आए इसके बाद वहां पर बनी संग्रहालय में जाकर पुरातात्विक चीजों को देखा।इसके पश्चात आंचलिक विज्ञान केंद्र में जाकर मंगलयान व अंतरिक्ष के बारे में जाना वह उस पर फिल्म देखी।