अमेठी/यूपी-थाना अमेठी पुलिस द्वारा कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण के साथ 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
होली त्यौहार को देखते हुए अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं विक्रय करने के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 08.03.2020 को उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार शुक्ल अपने हमराहियो के साथ मुखबिर की सूचना पर दुर्गा पासी का पुरवा से अभियुक्त ईशाराम सरोज पुत्र स्व0 कडेदीन,अभियुक्ता निवासीगण ग्राम दुर्गा पासी का पूरवा मजरे जंगल रामनगर थाना अमेठी जनपद अमेठी को 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व एक अदद पतीली,एक अदद टीन,एक अदद स्टील का ढक्कन,एक अदद नलकी एल्यूमिनियम की आदि कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा इनके ऊपर की गयी कार्यवाही इस प्रकार मु0अ0सं0 124/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत थाना अमेठी में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कां0 चन्दन कनौजिया,कां0 रणजीत मौर्या,कां0 चन्दन यादव,का0 मूलचन्द राणा,कां0 शुभम यादव और म0कां0 अनीता मौजूद रहे।