- Advertisement -

अमेठी-सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु पंचायत प्रतिनिधियों हुआ तीन दिवसिय प्रशिक्षण*

0 98


*अमेठी-सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु पंचायत प्रतिनिधियों हुआ तीन दिवसिय प्रशिक्षण*

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-05/03/2020

- Advertisement -

- Advertisement -

एंकर-अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर में आज स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसिय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के अधिकारियों और ब्लाक संग्रामपुर के सभी कर्मचारी और प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया।यहा पर प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण का वीडियो भी दिखाया गया।

V/O-स्वच्छ भारत मिशन के बारे में प्रतिनिधियो को जानकारी देते हुए जिला सलाहकार आर पी सिंह ने बताया कि स्वच्छता के लिए सरकार ने शौचालय का निर्माण कराया और पहले लोग इधर उधर शौच के लिए जाते थे लेकिन देश की मोदी सरकार ने हर घर तक शौचालय पहुचाया जिससे लोगो को बाहर न जाना पड़े।और देश और समाज मे स्वच्छता बनी रहे।सरकार ने कहा कि एक एक सामुदायिक शौचालय बनाया जाय जिससे हमारे गांव में स्वच्छता बनी रहे हो सकता है कि किसी कारण बस शौचालय न बना हो तो वो बाहर न जाये क्योंकि हो सकता है कि किसी के पास जगह न हो तो इसलिये वो न बना पाया है।

V/O-डीपीआरओ अमेठी ने कहा कि हम लोगो ने पूरे जिले को ओडीएफ घोषित कराया लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग शौचालय से छूट गए हैं तो उसके बाद भी हम लोगो ने और भी शौचालय दिए लेकिन उसके बाद भी अभी कुछ लोग छूट गए हैं तो इसलिए अब ग्रामसभा में सामुहिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.