यूपी/अमेठी-केंद्रीय मंत्री/सांसद द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) को लेकर हो रहा बसतत् अनुश्रवण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से बचाव को लेकर केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा सतत् अनुश्रवण एवं जानकारी ली जा रही है उनके द्वारा जनपद वासियों की कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास एवं अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा केन्द्रीय मंत्री/सांसद के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निरंतर मेडिकल सप्लाई,सैनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता,डॉक्टरों की उपलब्धता,अधिकारियों की उपलब्धता,पुलिस की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाएं,बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या व उनके स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी,रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी,जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन की व्यवस्था,ग्राम प्रधानों/पंचायत सचिवों से निरंतर/प्रतिदिन बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लगातार अधिकारियों से प्राप्त की जा रही है साथ ही अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सभी सीमाओं पर एआरटीओ,पुलिस व मेडिकल टीम लगाकर निरंतर आने व जाने वाले वाहनों की चेकिंग व उसमें बैठे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।