- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कोरोना महामारी के चलते रामगंज की जनता के सहयोग में उतरे प्रधान प्रतिनिधि मंगली गुप्ता,गरीबो को बांटी खाने की सामग्री

0 255

यूपी/अमेठी-कोरोना महामारी के चलते रामगंज की जनता के सहयोग में उतरे प्रधान प्रतिनिधि मंगली गुप्ता,गरीबो को बांटी खाने की सामग्री

चंदन दुबे की रिपोर्ट

ब्लाक भादर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए गरीबो और असहाय लोगो को ग्राम प्रधान रायपुर रामगंज अनिता गुप्ता द्वारा लॉकडाउन में अपनों की मदद के लिए शुरू की राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान मुहैया कराने का सिलसिला।

- Advertisement -

- Advertisement -

गांव के लोगों को तत्काल एक किग्रा चावल, एक पाव दाल, एक किग्रा आलू, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला,आधा किग्रा टमाटर,एक पाव चीनी,चायपत्ती,व एक किग्रा नमक,प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रकाश गुप्ता(मंगली) द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया,बाजार के युवावों ने भी श्रमदान करके इस कार्य मे सहयोग किया।

रायपुर रामगंज के प्रधान अनीता गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि आप सब अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.