यूपी/अमेठी-कोविड-19(कोरोना वायरस)संक्रमण से रोकथाम के लिए जनपद को किया लॉकडाउन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद को लाकडाउन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, आयल एजेंसी (इनसे संबंधित गोदाम एवं परिवहन के साधन) को आवश्यक सेवाओं के तौर पर सम्मिलित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों (पेट्रोल डीजल आदि) तथा एलपीजी गैस सिलेंडरों के परिवहन हेतु लगे वाहनों का जनपदीय तथा अंतर्जनपदीय संचालन बंद न किया जाए,पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी गोदामों को बंद न किया जाए,एलपीजी गैस हाकर के माध्यम से होम डिलीवरी की जाए,साथ ही पेट्रोलियम प्रतिष्ठानों में जैसे पेट्रोल पंप,एलपीजी गैस एजेंसी के वाहन कर्मचारियों एवं हांकरो तथा आयल कंपनियों के अधिकारियों (एचपीसी,आइओसी,बीपीसी, रिलायंस एवं एस्सार) को उनके द्वारा परिचय पत्र दिए जाएं जिससे कि उनका आवागमन बाधित न हो।