यूपी/अमेठी-कोषधिकारी ने कहा पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने हेतु कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोषाधिकारी आलोक राजवंशी ने कोषागार अमेठी से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पेंशन संबंधी सामान्य समस्याओं हेतु व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है।
कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर वरिष्ठ कोषाधिकारी मो. नं.- 87659236 89, सहायक कोषाधिकारी मो. नं.- 9451971101, लेखाकार पेंशन बेसिक मो.नं.- 9451077995, लेखाकार पेंशन सिविल मो.नं.- 9451045367 व लेखाकार पेंशन, अन्य प्रान्त/रक्षा पेंशन मो.नं.- 9258591111 के दूरभाष नम्बर के माध्यम से कार्य दिवस में प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे के मध्य अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की समस्याओं का निस्तारण कोषागार स्तर से 15 दिवस में करते हुए शिकायतकर्ता को दूरभाष के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा।