यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी के सुझाव पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आज खाद्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जगदीशपुर कस्बा में सीएचसी के सामने मेसर्स सुभाष मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई,छापेमारी के दौरान वहां पर मास्क उपलब्ध नहीं पाए गए मौके पर सैनिटाइजर आयुर्वेदिक के पाए गए जो कल ही आए थे उसका परचेज बिल दिखाया गया परंतु दुकानदार द्वारा कोई विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया,जिस कारण औषध अधिनियम 1940 के नियमों का उल्लंघन करने के कारण उक्त प्रतिष्ठान की सेल/परचेस प्रतिबंधित कर सील कर दिया गया।
सीएचसी जगदीशपुर के सामने मेराज मेडिकल स्टोर,खलील मेडिकल स्टोर, मौर्य मेडिकल स्टोर,सबा मेडिकल स्टोर व जुबेर मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की गई वहां पर भी मौके पर कोई मास्क एवं सैनिटाइजर नहीं पाया गया।