- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिला अमेठी अपना है और यहाँ के लोग भी अपने है कोरोना संक्रमण से सब मिलकर बचाव करेगे-प्रदीप सिंघल जिलाध्यक्ष कांग्रेस

0 140

यूपी/अमेठी-जिला अमेठी अपना है और यहाँ के लोग भी अपने है कोरोना संक्रमण से सब मिलकर बचाव करेगे-प्रदीप सिंघल जिलाध्यक्ष कांग्रेस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने देश में फैली कोरोना जैसी महामारी (बीमारी) को देखते हुए जनता से अपील की कि आप सब लोग घबराए नहीं संकट की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आप सबके साथ है।और बताया कि अमेठी जिला प्रशासन का आप सब पूर्ण रूप से सहयोग करें।बहुत ही आवश्यक हो तब ही घर से बाहर निकले।कोरोना जैसी बीमारी का पूरी तरह से सावधानी से बचाव है।आप सब यह देख ले कि आप के अगल-बगल कोई गरीब किस्म का व्यक्ति हो तो उसका पूरा सहयोग करें पर (सावधानी पूर्वक) छोटे मझोले व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि आप सब उचित रेट पर ही सामान का बिक्री करें जिससे किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
आप सब स्वयं अपने आप का बचाव करें और समाज का भी सहयोग करें जिस जिला प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही कोई काम करें।अमेठी जिला अपना है और अमेठी जिले के समस्त नागरिक अपने हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.