- Advertisement -

यूपी/अमेठी-नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना

0 213

यूपी/अमेठी-नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना

नोवेल कोरोना वायरस से बचाव ही बेहतर उपाय

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एम0 श्रीवास्तव ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, रोकथाम, निगरानी व जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी,अमेठी में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।

- Advertisement -

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत के लिए तत्काल कन्ट्रोल रूम में प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे के मध्य सहायक मलेरिया अधिकारी हरिश्चन्द्र मो0नं0 9415892761, एम0ओ0सी0एच0 डा0 ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र मो0नं0 8317034291, डी0डी0एम0, आई0डी0एस0पी0 विनय त्रिपाठी मो0नं0 9454766614, व अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे के मध्य जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह मो0नं0 9415463414, एम0ओ0सी0एच0 डा0 रामजीत मो0नं0 9450437017, फार्मासिस्ट सन्तोष कुमार सिंह मो0नं0 9455936003 तथा रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक एम0ओ0सी0एच0 डा0 नन्द कुमार बृजवासी मो0नं0 9792242079 व फार्मासिस्ट ममूर्ति चौधरी मो0नं0 9839172030 पर तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वी0बी0डी/नोडल अधिकारी नोवल कोरोना वायरस डा0 रामप्रसाद मो0नं0 9412048631, 8303457219, व इपिडमियोलाॅजिस्ट, आई0डी0एस0पी0 डा0 अजय राय मो0नं0 7905795033 पर तथा राज्य मुख्यालय हेल्पलाइन नं0 0522-2230006, 223009, 2616482, 26110066, 18001805145 व भारत सरकार के हेल्पलाइन नं0 911123978046 पर नोवल कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत व जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.