- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कोरोना वायरस के वजह से घर से बाहर न निकल पाने वाले गरीब असहाय मजदूरों को बांटे खाने की सामग्री व राशन

0 449

यूपी/अमेठी-पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कोरोना वायरस के वजह से घर से बाहर न निकल पाने वाले गरीब असहाय मजदूरों को बांटे खाने की सामग्री व राशन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

हरिज्योति जन कल्याण समिति धौरहरा द्वारा बांटा गया राशन और खाने की सामग्री

कोविड-19(कोरोना वायरस) संक्रमण की वजह से नही निकल पा रहे रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूर इनको बांटा गया ग्रामसभा धौरहरा में खाने की सामग्री

- Advertisement -

- Advertisement -

कोविड-19(कोरोना वायरस)की वजह से आज से पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद जो गरीब असहाय मजदूर अपने घरों से मजदूरी करके रोज कमाते खाते थे उनके लिए बहुत ही परेसानी हो रही है और वो अपने घरों में मायूस होकर बैठ गए हैं कि उनका घर कैसे चलेगा, अगर वो कमाएंगे नही तो खाएंगे क्या इसी क्षेत्र में सरकार भी गरीबो को सभी प्रकार की खाने की सामग्री उनको पहुचाने का संकल्प ले चुकी है।

इसी तरफ आज संग्रामपुर ब्लाक के धौरहरा ग्रामसभा में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिज्योति जन कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मुन्ना ने कोविड-19(कोरोना वायरस) के वजह से घर से बाहर न निकल पाने वाले गरीब असहाय मजदूरों को राशन और खाने की सामग्री बांटी और लोगो को आश्वासन दिया कि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी कमी हो तो हर गरीब हमारे पास आ सकता और हम हर जरूरत मंद की मदद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.