- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पैदल अयोध्या से रायबरेली अपने घर जा रहे दिहाड़ी मजदूरों को एडवोकेट कालिका प्रसाद मिश्र ने कराया जलपान

0 180

यूपी/अमेठी-पैदल अयोध्या से रायबरेली अपने घर जा रहे दिहाड़ी मजदूरों को एडवोकेट कालिका प्रसाद मिश्र ने कराया जलपान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कोरोना महामारी की मार गरीब लोगों, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों आदि पर दोहरी पड़ रही है।बेचारे जीनव की परवाह किए बिना पैदल ही अपनें घर को भाग रहे हैं।

- Advertisement -

फैजाबाद से कुछ मजदूर अपनें घर सैकड़ो किलोमीटर दूर रायबरेली पैदल निकल पड़े।एच एल कोरवा के समीप शिवगंज के पास रोड पर नंगे पैर जाते मिले।उन्हें नास्ता,पानी की व्यवस्था कराई।शासन,प्रशासन भी बहुत सतर्कता से सराहनीय कार्य कर रहा है।कालिका प्रसाद मिश्र ने सभी सक्षम क्षेत्रीय लोगों से निवेदन किया कृपया इस महामारी आपदा में खुलकर मदद करें।यह सिर्फ सरकार की नही हम सबकी जिम्मेदारी है।अमेठी में कोई भी व्यक्ति परेशान व भूखा न रहे।कृपया हमें सूचित करें, हम सब प्रशासन के साथ पूरी मदद कर रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.