- Advertisement -

यूपी/अमेठी-प्रदीप सिंघल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

0 244

यूपी/अमेठी-प्रदीप सिंघल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कॅरोना महामारी आपातकाल में लगातार जहां अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल अनवरत लोगों व राहगीरों के बीच स्वयं पहुंचकर या कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपेक्षित लोगों की बढ़ चढ़कर खूब मदद कर रहे हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -

तिलोई विधानसभा अंतर्गत हैदरगढ़ इन्हौना राष्ट्रीय राजमार्ग हजारी गंज में 1000 लंच पैकेट राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान व कांग्रेस जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी द्वारा 500 लांच पैकेट कुल 1500 पैकेट उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी के देखरेख में राहगीरों को दिया गया।

तिलोई के ग्राम सभा अरियाँवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी तिलोई उपस्थित व लोगो को कॅरोना से बचने की जानकारी,हिदायत के साथ आटा 10 किलो,चावल 5 किलो,दाल1किलो,सरसों कातेल 1किलो,धनिया 200 ग्राम,जीरा 200 ग्राम, हल्दी 200ग्राम,और सब्जी मसाला 200ग्राम,1किलो नमक,और चीनी 1किलो गांव के 30 जरूरत मन्द को सिंघल ने दिया और आगे मदद हेतु कहा यदि स्थानीय प्रशासन के द्वारा नही पहुँच सका तो मै पुनः आपकी सेवा में आऊंगा।सेवा ही मेरा धर्म है।

इस मौके पर मो.रऊफ,राजू गुर्जर,सुनील विश्वकर्मा,चौधरी फवाद हुसैन मदद में लगे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.