- Advertisement -

यूपी/अमेठी-श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए संचालित की गई आपदा राहत सहायता योजना

0 707

यूपी/अमेठी-श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए संचालित की गई आपदा राहत सहायता योजना

इन नं पर 7565847970, 7905201875, 9808149906 काल करे या वॉट्सएप करे अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी,एकांउट नं,बैंक शाखा का नाम, आईoएफoएसoसीo कोड

- Advertisement -

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

विश्व में फैली महामारी कोविड-19 की रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन के अवधि में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के भरण पोषण के लिए श्रम विभाग ने उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने दिनांक23/03/2020 से आपदा राहत सहायता योजना संचालित की है।

सहायक श्रमायुक्त महेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 1000 की आपदा सहायता कराई जा रही है।जनपद अमेठी में कुल 5352 श्रमिक पंजीकृत है जिनमे अबतक 4157 श्रमिकों के खाते में बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 41,57,000 का भुगतान किया जा चुका है।शेष श्रमिको के बैंक खाता उपलब्ध न होने के कारण भुगतान में समस्या आ रही है।उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए श्रमिको के खाते में धनराशि इसलिये नही पहुची की उनके खाते का विवरण सही नहीं है इसलिए उन्हें 1000 की सहायता नही पहुच सकी है।उन श्रमिको से अपील की है कि जिनको यह सहायता नही मिली है वो इन नं पर 7565847970, 7905201875, 9808149906 पर अपने खाते का विवरण बैंक का नाम, पास बुक की फोटो कॉपी खाता संख्या, आईoएफo एसo सीo कोड,श्रम विभाग का पंजीयन कार्ड फोन करके या वॉट्सएप करके दे ताकि उनके खाते में धनराशि भेजी जा सके।उन्होंने जनपद के उद्योग व्यापार के प्रतिनिधियों औद्योगिक स्थानों व कारखाना स्वामियों नियोक्ताओं से भी अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान बंदी की अवधि में उनका कार्यदिवस व उपस्थित मानते हुए श्रमिकों के वेतन से किसी भी प्रकार की कोई भी कटौती नही करते हुए उनके वेतन का नियमित भुगतान करे।और जो कार्यस्थल पर रुकना चाहे उन्हें सुरक्षित सुबिधा भी उपलब्ध करा दे।तथा कोविड-19 से बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा किये गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.